उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: गो संरक्षण केंद्र में नहीं है चारे की व्यवस्था, डीएम ने कर दिया शुभारंभ - रायबरेली खबर

यूपी के रायबरेली में मंगलवार को डीएम ने बेला खारा स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. गोशाला को बिना किसी के तैयारी के ही आनन-फानन में शुभारंभ कर दिया गया.

etv bharat
बिना किसी के तैयारी के ही गोशाला का कर दिया गया शुभारंभ.

By

Published : Jan 15, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले में मंगलवार को जिला अधिकारी द्वारा बेला खारा स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. हालांकि तमाम दावों के विपरीत गोशाला को बिना किसी के तैयारी के ही शुभारंभ कर दिया गया. दरअसल, इस पूरे क्षेत्र में आवारा गोवंश को लेकर किसानों में भारी रोष देखा जा रहा था. यही कारण है कि आनन-फानन में केंद्र की शुरुआत की गई. खास बात यह रही कि गो संरक्षण केंद्र में गोवंश तो दिखे पर उनके चारे की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.

बिना किसी तैयारी के ही गोशाला का कर दिया गया शुभारंभ.

जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना द्वारा बेला खारा में वृहद गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस केंद्र में लगभग 350 - 400 आवारा गोवंश को आश्रय दिया जा सकेगा. गौवंश आश्रय स्थल खुलने से आस-पास के किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी. किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगा कार्यक्रम

हालांकि केंद्र में अधूरी तैयारियों को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. वहीं इस केंद्र को लेकर सरकार की ओर से मिलने वाले 1 करोड़ 20 लाख के बजट की जानकारी जरुर दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details