रायबरेली: जिले में मंगलवार को जिला अधिकारी द्वारा बेला खारा स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. हालांकि तमाम दावों के विपरीत गोशाला को बिना किसी के तैयारी के ही शुभारंभ कर दिया गया. दरअसल, इस पूरे क्षेत्र में आवारा गोवंश को लेकर किसानों में भारी रोष देखा जा रहा था. यही कारण है कि आनन-फानन में केंद्र की शुरुआत की गई. खास बात यह रही कि गो संरक्षण केंद्र में गोवंश तो दिखे पर उनके चारे की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.
जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना द्वारा बेला खारा में वृहद गो संरक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस केंद्र में लगभग 350 - 400 आवारा गोवंश को आश्रय दिया जा सकेगा. गौवंश आश्रय स्थल खुलने से आस-पास के किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी. किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा.