उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना संक्रमण को रोकने की बनी रणनीति - डीएम शुभ्रा सक्सेना ने की बैठक

यूपी के रायबरेली में डीएम ने बचत भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गैर प्रांतों से आने वाले मजदूरों को रायबरेली स्टेशन से बसों के जरिए उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. साथ ही जिले को कैसे कोरोना मुक्त किया जाय इस पर भी काफी देर तक चर्चा हुई.

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने की बैठक
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने की बैठक

By

Published : May 10, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में शनिवार देर रात तक जिले के आलाधिकारियों की बैठक चली. इस दौरान डीएम शुभ्रा सक्सेना समेत सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में शिरकत की. यह बैठक कोरोना संक्रमण से बचाव के अलावा गैर प्रांतों से आने वाले मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों में भेजने की तैयारी पर रणनीति बनाने के मकसद से की गई थी.

डीएम ने प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बैठक
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से सख्ती बरती जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को कई मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद शनिवार को प्रशासन ने सभी एकल दुकानों के सशर्त खोले जाने की अनुमति दी थी. बैठक में इन्ही सब मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही गैर प्रांतों से आने वाले मजदूरों को रायबरेली स्टेशन से बसों के जरिए उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई.

गुजरात से शुक्रवार तक 2 ट्रेन हजारों की संख्या में कामगारों को लेकर रायबरेली स्टेशन आ चुकी हैं. साथ ही रविवार को भी दो अन्य ट्रेन आने की खबर है. यही कारण है कि देर रात तक स्टेशन पर तैनाती को लेकर बचत भवन बैठक में चलती रही.

रायबरेली में कोरोना के कुल संक्रमित 47 मरीजों में 34 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 13 बची है. प्रशासन अब उन सभी को कोरोना मुक्त करने के प्रयास में जुटा दिख रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details