रायबरेली: डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन शुक्रवार को कानपुर के बिकरु गांव कांड में शहीद हुए एसओ महेश चंद्र यादव के गांव पहुंचे थे. सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव में एसओ के परिजनों से मुखातिब डीएम और एसपी ने सरकार द्वारा स्वीकृति की गई असाधारण पेंशन का प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही परिजनों को विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़ी जानकारी भी औपचारिक रूप से साझा की.
रायबरेली: शहीद एसओ महेश यादव के परिजनों से मिले डीएम और एसपी
यूपी के रायबरेली के डीएम और एसपी शुक्रवार को कानपुर के बिकरू गांव कांड में शहीद हुए एसओ महेश चंद्र यादव के गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सरकार द्वारा स्वीकृति की गई असाधारण पेंशन का प्रमाण पत्र सौंपा.
एसपी स्वप्निल ममगेन ने बताया कि शहीदों के परिजनों के लिए असाधारण पेंशन की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई थी. उससे जुड़े कागजात दिवंगत एसओ के परिजनों को सौंपने आए हैं. इसके अलावा परिजनों द्वारा सरकार से की गई मांगों का प्रस्ताव बनाकर भी शासन को प्रेषित किया जा चुका है, यह जानकारी भी उन्हें उपलब्ध कराई गई. साथ ही पूरे घटनाक्रम के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे की शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बारे में भी परिजनों को औपचारिक सूचना उपलब्ध कराई गई है.
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में 3 जुलाई की रात को हुए इस भयावह घटना में सीओ समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों की जान गई थी. इनमें से रायबरेली जनपद के महेश यादव भी शामिल थे, जो कानपुर के शिवराजपुर थाना प्रभारी रहे हैं.