रायबरेली: कोरोना से बचाव के लिए शुरु किए गए लॉकडाउन में जमीनी सूरत को परखने के मकसद से जिला प्रशासन गुरुवार को सड़कों पर उतरा. इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से गुजर रही गाड़ियों के बेवजह आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए गए.
लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी निकले सड़कों पर. दरअसल, जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन ने लॉकडाउन का जायजा लिया. साथ ही एटीएम में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता के दावे को भी डीएम और एसपी ने मौके पर परखा. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की.
लॉकडाउन का जायजा लेने डीएम और एसपी निकले. गुरुवार को दोपहर में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगेन शहर के सारस होटल के समीप गोल चौराहे पर पहुंचे थे. चौराहे के किनारे सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन मौके पर मौजूद रही. डीएम द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक से तत्काल एटीएम में कैश की उपलब्धता जानने के लिए कैश ट्रांसक्शन करने की बात कही. हालांकि ट्रांसक्शन करने में कैश उपलब्ध रहा.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: जब सड़क पर फूटा डीएम का गुस्सा, घर से निकलने वालों पर दिखाई सख्ती
गोल चौराहे से सुलतानपुर रोड की तरफ बढ़ते हुए डीएम और एसपी पैदल ही मुआयना करते हुए आगे बढ़े. इस दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी रुकवाकर पूछताछ की गई. बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर निकलने वालों पर प्रशासन की सख्ती भी देखने को मिली.