रायबरेली: शुक्रवार को जिले के डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर गैर प्रांतों से आने वाले मजदूरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्लेटफार्म पर घेरा बनाने के निर्देश दिए. साथ ही स्टेशन परिसर में मौजूद परिवहन निगम की बसों को भी दुरुस्त रखने के आदेश दिए.
दरअसल, शुक्रवार रायबरेली रेलवे स्टेशन पर गैर प्रांतों के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आ रही है. स्पेशल ट्रेन के रायबरेली पहुंचने से पहले ही डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन ने पूरे रेलवे परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्रेन पहुंचने से पहले व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहले रायबरेली स्टेशन पर पहुंचे डीएम-एसपी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - SP Swapnil Mamagen
उत्तर प्रदेश के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को लेकर पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेन से पहले डीएम और एसपी ने रेलवे परिसर का निरीक्षण किया. श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया.
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते एसपी और डीएम
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए प्लेटफार्म पर निश्चित दूरी में गोल घेरे बनवाए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST