रायबरेली: जनपद में शुक्रवार को जिला जज के साथ डीएम और एसपी ने जिला करागार का औचक निरीक्षण किया. जिला करागार में अचानक जज समेत प्रशासनिक अमले को आता देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला जज अनूप कुमार गोयल निरीक्षण कर रहे थे. उनके साथ जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन भी मौजूद थे.
रायबरेली: जिला जज, डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण - अधिकारियों ने जिला करागार का निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिला जज के साथ जिलाधिकारी और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जिला कारागार में रखे सामान को देखा. साथ जिला जेल में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए.
जिला करागार का किया गया निरीक्षण
जनपद में शुक्रवार को जिला जज समेत जिलाधिकारी और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज अनूप कुमार गोयल ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप से कैदियों को बचाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाओं को परखने के लिए औचक निरक्षण किया था.
परिसर के अंदर कैदियों के बीच निर्धारित दूरी के मापदंडो का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान किसी बैरक व कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में जिलाधिकारी और एसपी के अलावा एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व एडिशनल एसपी नित्यानंद राय समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.