उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: एक्शन में दिखे मुकेश मेश्राम, तेज गति से राशन कार्ड बनाने पर दिया जोर - कोरोना वायरस

यूपी के रायबरेली में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने डीएम कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त रखने के साथ ही राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को गति देने की बात कही.

रायबरेली समाचार.
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने की प्रेसवार्ता.

By

Published : Apr 27, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बीच शासन की ओर से बतौर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कोरोना से निपटने की रणनीति साझा करते हुए शासन और प्रशासन की कवायद की जानकारी दी.

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने डीएम कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त रखने के साथ ही राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को गति देने की बात कही. उन्होंने किसी भी तरह की दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर शिकायत करने की बात कही. जनपद में L-1 फैसिलिटी वाले आइसोलेशन सेंटर 320 हैं. इसमें 50 बेड सीएचसी रोहनिया, 70 बेड बटोही रिसॉर्ट और 200 बेड रेयान स्कूल में है. इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों के उपचार में लगी मेडिकल टीम के परिजनों को धन्यवाद किट भेजने का प्रयास भी जिला प्रशासन ने शुरू किया है. गल्ला मंडी परिसर में सीसीटीवी लगवा कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा. साथ ही घटतौली, ओवररेटिंग करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोटा से लाए गए कोचिंग छात्रों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और होम क्वारंटाइन किया गया है.

मजदूरों को दी गई जीवनयापन किट
उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को जीवन यापन किट दी गई है. किट में आटा, चावल, दाल, तेल और सब्जी आदि सामान है. इसके अलावा खेती और कृषि संबंधित कार्यो को सहूलियत प्रदान करते हुए किसानों के लिए बीज, उर्वरक खरीदने और फसल बेचने के लिए कोई मनाही न होने की बात कही. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी बताया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details