उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जिला पंचायत बैठक, प्रशासन दिखा मुस्तैद - रायबरेली ताजा समाचार

यूपी के रायबरेली में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई गई. यह बैठक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था.

etv bharat
जिला पंचायत की बैठक में दिखी कड़ी सुरक्षा.

By

Published : Feb 15, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई गई. यह बैठक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था. इस दौरान 3 सीओ, 16 थानेदार और 116 सिपाही सुरक्षा में तैनात रहे. खुद एडिशनल एसपी नित्यानंद राय भी मौके पर मुस्तैद दिखे. लंबे समय बाद जनपद के जिला पंचायत की बैठक बुलाई गई थी. हालांकि मीडिया को फिलहाल पूरे परिक्षेत्र से बाहर रखा गया.

जिला पंचायत की बैठक में दिखी कड़ी सुरक्षा.
सीट पर है दो परिवारों का कब्जा
बैठक में सभी सदस्यों के शामिल होने की कयास लगाई जा रह है. बताते चलें बीते वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान होना था. उसी दिन जनपद में हिंसात्मक झड़प भी देखने को मिली थी. कई जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट भी हुई थी. यहां तक सदर विधायक अदिति सिंह के ऊपर भी कथित रूप से जानलेवा हमला की बात सामने आई थी. जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर दो कार्यकालों से एमएलसी दिनेश सिंह के परिवार का कब्जा रहा है. पहले जब एमएलसी कांग्रेस में हुआ करते थे तब उनकी अनुज वधू सुमन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष थी. वर्तमान में एमएलसी के भाई अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा का रुख करने वाले एमएलसी दिनेश सिंह ने सोनिया गांधी के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तभी से उनके विरोधियों द्वारा जिला पंचायत में उनके खिलाफ जोर आजमाइश का दौर जारी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details