रायबरेली:कोरोना की जद में सरकार के मंत्री ही नहीं उसकी तमाम महत्वकांक्षी योजनाएं भी आती दिख रही हैं. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के नाम से योगी सरकार की फ्लैगशिप योजना की शुरुआत की गई थी. सभी जनपदों में जिला उद्योग केंद्र ने इस योजना को गति देने का निर्णय लिया था.
हालांकि जिले में कोरोना के कारण सभी मंसूबों पर फिलहाल पानी फिरता दिख रहा है और तमाम योजनाओं समेत ओडीओपी भी फिलहाल ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है. जिला उद्योग केंद्र प्रभारी और उपायुक्त नेहा शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. निश्चित तौर पर 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट' योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में भी थोड़ा व्यवधान उत्पन्न हुआ है.