उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना के फेर में फंसी ODOP, जिला उद्योग केंद्र कर रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण की तैयारी - ऑनलाइन प्रशिक्षण की तैयारी

कोरोना वायरस के चलते रायबरेली में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत चल रहे काम ठप होते नजर आ रहे हैं. कोरोना के डर से उद्यमी पहले की अपेक्षा कम घंटे ही इसमें दे पा रहे हैं, जिससे मार्केटिंग समेत बहुत से ऐसे काम हैं जो फिलहाल रुके नजर आ रहे हैं.

online training
जिला उद्योग केंद्र कर रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की तैयारी

By

Published : Mar 21, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:कोरोना की जद में सरकार के मंत्री ही नहीं उसकी तमाम महत्वकांक्षी योजनाएं भी आती दिख रही हैं. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के नाम से योगी सरकार की फ्लैगशिप योजना की शुरुआत की गई थी. सभी जनपदों में जिला उद्योग केंद्र ने इस योजना को गति देने का निर्णय लिया था.

जिला उद्योग केंद्र कर रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की तैयारी

हालांकि जिले में कोरोना के कारण सभी मंसूबों पर फिलहाल पानी फिरता दिख रहा है और तमाम योजनाओं समेत ओडीओपी भी फिलहाल ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है. जिला उद्योग केंद्र प्रभारी और उपायुक्त नेहा शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. निश्चित तौर पर 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट' योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में भी थोड़ा व्यवधान उत्पन्न हुआ है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सही माहौल में वापस से हुनरमंदों द्वारा इस कार्य को गति दी जा सकेगी. हालांकि इस बात को स्वीकार किया गया है कि इससे जुड़े उद्यमी पहले की अपेक्षा कम घंटे ही इसमें दे पा रहे हैं. वहीं ज्यादातर समय घर पर ही उनका बीत रहा है, जिससे मार्केटिंग समेत बहुत से ऐसे काम है जो फिलहाल रुके नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को किया क्वारंटाइन, दुष्यंत से हुई थी मुलाकात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details