रायबरेली:जनपद के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल में तैनात नेत्र सर्जन ने ओटी इंचार्ज पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नेत्र सर्जन के अचानक इस्तीफा देने से स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
नेत्र चिकित्सक ने दिया इस्तीफा
- जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन के पद पर तैनात अनुज सिंह कुशवाहा ने आज अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
- डॉक्टर ने ओटी इंचार्ज पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा जरूरी दवाओं की व्यवस्था नहीं की जा रही थी.
- डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की तो ओटी इंचार्ज ने उन पर ही उत्पीड़न व प्रताड़ना का आरोप लगा दिया.
- इस घटना से आहत होकर नेत्र चिकित्सक अनुज कुशवाहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.