रायबरेली: ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल को सहज उपलब्ध कराने के मकसद से जल जीवन मिशन के जरिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लाखों लोगों को सहूलियत मिल सकेगी. शुद्ध पेयजल न होने के कारण वर्तमान में जिले के कई क्षेत्रों में ग्रामीण आबादी दूषित पानी पीने को मजबूर है. इसी संकट से राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है.
रायबरेली: अब हर घर को मिलेगा स्वच्छ पानी, सभी ग्राम पंचायतों में बनेगी पानी की टंकी - हर घर को मिलेगा स्वच्छ पानी
यूपी के रायबरेली में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कमेटी का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्षता खुद जिला अधिकारी करेंगी.
इसे भी पढ़ें:-बलिया: यूपी एसटीएफ की नकल माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
यूपी जल निगम के रायबरेली प्रभारी और अधिशासी अभियंता जनार्दन सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को फंक्शनल टैप दिए जाने की योजना है. इन नलों में 24X7 पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पेयजल की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए जरुरत पड़ने पर 'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट' भी लगाया जा सकता है. इस संबंध में ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. पानी की टंकियों का निर्माण होने के बाद, ग्राम पंचायतें ही इसका संचालन करेंगी. योजना का मकसद हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है. रायबरेली में कुल 989 ग्राम पंचायतें, 1535 राजस्व ग्राम और 6520 पुरवे हैं. वर्तमान में करीब 105 राजस्व ग्राम आंशिक रुप से पेयजल योजना से जुड़े है, उन्हें पूर्ण रुप दिया जाएगा. वरीयता उन जगहों को दी जाएगी, जहां पर पहले से पेयजल की समस्या बड़ी और विकराल रुप धारण कर चुकी है.