रायबरेली : दरअसल, मंगलवार शाम को जिला जज अनूप कुमार गोयल द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, एससी/एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार मल्ल द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि उनके अर्दली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अगले दो दिन यानी 27 अगस्त व 28 अगस्त तक पूरे परिसर को सैनिटाइज करने के आदेश के साथ ही, परिसर को सील करने के निर्देश भी जारी हुए हैं.
रायबरेली: कोरोना के कारण जिला व सत्र न्यायालय परिसर फिर हुआ सील - रायबरेली कोर्ट बंद
यूपी के रायबरेली में जिला व सत्र न्यायालय परिसर को सील करने का निर्देश जिला जज द्वारा जारी किया गया है. यह आदेश बुधवार को एससी/एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश के अर्दली के कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने के बाद लिया गया है.
हालांकि दो दिनों के बाद 29 व 30 अगस्त को शनिवार व रविवार होने के कारण भी परिसर बंद रहेगा. इसीलिए न्यायालय में पुनः कामकाज की शुरुआत 31 अगस्त से ही शुरू हो पाएगी.
बताते चलें कि इससे पूर्व भी 17 से 19 जुलाई तक व 10 से 12 जुलाई तक कोरोना केस पाए जाने के बाद न्यायालय परिसर को सील करने का निर्णय लिया गया था. उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. जनपद में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब 1287 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस 389 है. जिले में एक्टिव कन्टेनमेंट जोन भी 152 से ज्यादा हैैं. शहर के लगभग सभी बड़े हिस्से कोरोना की जद में आते दिख रहे है.