रायबरेली : जिला व सत्र न्यायालय परिसर को एक बार फिर से सील करने का आदेश प्रभारी जिला जज ने जारी किया है. दरअसल, मंगलवार को जनपद न्यायालय के एक एडवोकेट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद जिला जज ने न्यायालय व सभी कार्यालय को सैनिटाइज करने हेतु 9 व 10 सितंबर को सील करने का आदेश जारी किया. दो दिन के बाद 11 सितंबर से न्यायालय के सभी कार्यालय खुलेंगे.
रायबरेली जिला व सत्र न्यायालय 2 दिनों के लिए बंद
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक बार फिर जिला व सत्र न्यायालय को दो दिनों के लिए सील करने का आदेश प्रभारी जिला जज ने जारी किया है. यह फैसला मंगलवार को एक अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है.
जिला व सत्र न्यायालय 2 दिन के लिए बंद.
बताते चलें कि इससे पूर्व भी कोरोना के मामले पाए जाने के बाद 10 से 12 जुलाई, 17 से 19 जुलाई और अगस्त माह की 27 व 28 तारीख को न्यायालय परिसर को सील करने का निर्णय लिया गया था. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1903 पहुंच गई है. एक्टिव केस 532 हैं. कोरोना से अब तक 54 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में एक्टिव कन्टेनमेंट जोन भी डेढ़ सौ से ज्यादा हो गए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST