रायबरेली : लगातार पांचवीं बार रायबरेली से सांसद चुनी गईं सोनिया गांधी जब जीत का आभार जताने रायबरेली पहुंची. तब कुछ ऐसे भी लोग सोनिया के दर पर गुहार लगाने पहुंचे जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थे और गंभीर बीमारी ने उनके जीवन में दुश्वारियों को भर दिया है. कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करने वाली महिला जब अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद की आस के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंची. तब उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे ही उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.
दिव्यांग को कराया घंटो इंतजार
- दिव्यांग शहर के तिलियाकोट मोहल्ले का निवासी है.
- महिला कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करती रही है.
- अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद मांगने के लिए आई थी.
- सोनिया गांधी से मिलने भुएमऊ गेस्ट हाउस सुबह 08:00 बजे ही पहुंच गई थी.
- उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.