रायबरेलीः उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान शहर के सारस होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया. साथ ही डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनावों को लेकर भी अहम बात कहीं. प्रदेश सरकार के माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरु होने के पहले ही प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए विकास के अभूतपूर्व आयामों तक पहुंचने का दम भी उपमुख्यमंत्री भरते नजर आएं.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद हुई प्रेस वार्ता
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह करीब 12:00 बजे सूबे के उपमुख्यमंत्री रायबरेली पहुंचे. मोटल तिराहे पर ही जिले के तमाम भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उनका जोरदार स्वागत किया गया. रायबरेली पुलिस टीम ने सारस होटल परिसर में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसी परिसर में ही उपमुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया था. 'लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट' के बाबत जन सामान्य को अवगत कराने के मकसद से डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.