उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले दिनेश शर्मा, रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस की विदाई तय

रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. उनके नामांकन में शामिल होने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की विदाई तय है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Apr 15, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में शामिल होने रायबरेली पहुंचे. नामांकन के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिनेश शर्मा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की विदाई तय है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव में रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल किया. दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में भारी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भाजपा प्रत्याशी की नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद विशेष विमान से लखीमपुर के धोरहरा के लिए रवाना हो गए. नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिनेश शर्मा ने दावा किया कि अब रायबरेली और अमेठी से भी कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अभूतपूर्व जीत का दावा करते हुए दिनेश शर्मा ने 74 प्लस सीटें जीतने की बात कही.

भाजपा द्वारा रायबरेली और अमेठी का विकास किसी विशेष मॉडल के तर्ज पर किए जाने के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि सालों से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद रायबरेली के गांवों में बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का न होना अखरता था, लेकिन योगी सरकार आने के बाद यहां चौमुखी विकास हो पाया है. दिनेश शर्मा ने दावा किया कि जिले के सभी गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है और आगे भी विकास के पथ पर आगे रखकर रायबरेली और अमेठी को हर संभव मदद दी जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details