उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में नहीं होगा आर्थिक मंदी का असर: डॉ. दिनेश शर्मा - रायबरेली पूर्व विधायक अखिलेश सिंह

यूपी के रायबरेली के पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह के त्रयोदश संस्कार में रविवार को श्रद्धांजलि देने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लालूपुर चौहान पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी सदर विधायक अदिति सिंह से भी मुलाकात की.

रायबरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Sep 2, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह के तेरहवीं पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लालूपुर पहुंचे. बता दें कि सदर विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके अखिलेश सिंह का निधन हाल ही में लंबी बिमारी के चलते हो गया था. इस दौरान उनकी बेटी सदर विधायक अदिति सिंह से डिप्टी सीएम ने मुलाकात की.

रायबरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

इसे भी पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे BJP प्रदेश महामंत्री, दिवंगत विधायक के परिजनों से करेंगे मुलाकात

डिप्टी सीएम पहुंचे रायबरेली
उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा जिले की पुलिस लाइन के मैदान में रविवार दोपहर पहुंचे और उसके बाद पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव लालूपुर पहुंचे. वहां से लौटकर डिप्टी सीएम ने निरक्षण भवन में जिले के अधिकारियों और संगठन के लोगों के साथ बैठक की.

आज डिप्टी सीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति के विषय में जानकारी ली और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक मंदी का देश में असर नहीं होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details