रायबरेली: जिले में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय दौरा करेंगे. एक दिन पहले डिप्टी सीएम व प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में शिरकत की. दिनेश शर्मा शुक्रवार को लगभग पूरा दिन रायबरेली में ही रहे. कल देर शाम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जिले के महराजगंज ब्लॉक के चंदापुर स्टेट पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने राजघराने परिवार से मिलकर हाल ही में राजमाता के निधन पर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे रायबरेली - deputy cm keshav maurya
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज रायबरेली जिले का दौरा करेंगे. दोपहर 2:40 बजे विधानसभा बछरावा में ब्लाक शिवगढ़, ओसाह के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
![डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे रायबरेली etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10010719-713-10010719-1608955563414.jpg)
केशव प्रसाद मौर्या का रायबरेली दौरा आज
आज डिप्टी सीएम केशव मौर्य का रायबरेली दौरा है. इसके बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनपद के डीह ग्राम सभा में ग्रामीणों से रूबरू होंगी.
जिले में लगातार पहुंच रहे मंत्री
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण रायबरेली में हमेशा से सभी दलों के नेताओ की रुचि बरकरार रहती है. मगर भाजपा अमेठी को कांग्रेस से हथियाने के बाद से रायबरेली में ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. यही कारण है कि लगातार बड़े नेताओं के दौरे रायबरेली में लगाएं जा रहे है.
Last Updated : Dec 26, 2020, 2:24 PM IST