रायबरेली: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे रायबरेली पहुंचे. शहर के लोक निर्माण विभाग के निरक्षण भवन में डिप्टी सीएम की अगवानी करने खुद डीएम, एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा संगठन के भी कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे रायबरेली, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - अटल बिहारी वाजपेयी जयंती
यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 25 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे रायबरेली पहुंचे. यहां वह भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने शुक्रवार को डिप्टी सीएम रायबरेली पहुंचे हैं. इससे पूर्व वह गुरुवार को आगरा के दौरे पर रहे थे. शुक्रवार को रायबरेली से ही दिल्ली में पीएम मोदी के संबोधन में भी वह लाइव शिरकत करेंगे. लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों से रुबरु हुए. इसके बाद वह मंगलम लॉन के कार्यक्रम में शामिल हुए.