उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे रायबरेली, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - अटल बिहारी वाजपेयी जयंती

यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 25 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे रायबरेली पहुंचे. यहां वह भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

नकार्यकर्ताओं से मिले उप मुख्यमंत्री.
कार्यकर्ताओं से मिले उप मुख्यमंत्री.

By

Published : Dec 25, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 2:03 PM IST

रायबरेली: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे रायबरेली पहुंचे. शहर के लोक निर्माण विभाग के निरक्षण भवन में डिप्टी सीएम की अगवानी करने खुद डीएम, एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा संगठन के भी कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

रायबरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने शुक्रवार को डिप्टी सीएम रायबरेली पहुंचे हैं. इससे पूर्व वह गुरुवार को आगरा के दौरे पर रहे थे. शुक्रवार को रायबरेली से ही दिल्ली में पीएम मोदी के संबोधन में भी वह लाइव शिरकत करेंगे. लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों से रुबरु हुए. इसके बाद वह मंगलम लॉन के कार्यक्रम में शामिल हुए.

उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
डिप्टी सीएम का आगे का कार्यक्रमरायबरेली में उप मुख्यमंत्री 11 बजे से 12 बजे तक सिविल लाइन्स के मंगलम लान में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे. इसके बाद 12 बजे से 1 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन में ऑनलाइन माध्यम से शिरकत करेंगे. दोपहर 2:15 से 2:45 तक जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
कार्यकर्ताओं से मिले उप मुख्यमंत्री.
Last Updated : Dec 25, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details