रायबरेलीःडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. दौरे के शुरुआत में उन्होंने बछरांवा में संचालित गौशाला का निरीक्षण (Inspection of Gaushala) किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों को माला पहनाई और अपने हाथों से चारा खिलाया. इस दौरान उनके साथ में मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इसके बाद उन्होंने करनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं, अपने साथ मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश दिया. इसके बाद उनका काफिला हरचंदपुर के मझिगंवा गांव के लिए रवाना हो गया, जंहा उन्हें हर घर जल योजना का निरीक्षण (Inspection of Har Ghar Jal yojana) किया.