रायबरेलीः प्रदेश में कांंग्रेस की सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट लड़कियों को स्कूटी देने के प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ऐलान को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगो का काम सिर्फ घोषणा करना है. न तो इन्हें सत्ता मिलेगी और न वह ये वादा पूरा कर पाएंगी. न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी. वह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे थे.
उन्होंने दौरे की शुरुआत शहर के आडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह से की. इसके बाद वह जेल रोड पर स्थित स्टेडियम में अमृत क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे. पुलिस ने उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों का बखान किया. साथ ही प्रियंका गांधी के बयान को लेकर भी तंज कसा.
रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे हो चुके हैं. यह अपने आप में रिकार्ड है. प्रदेश में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. गड्ढे वाली सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होते ही ऐसी सड़कें बना दी जाएंगी. प्रियंका गांधी की ओर से 40 फीसदी महिलाओं को इस बार टिकट देने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बातें करतीं हैं, हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान दिया है.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओ को सम्मान बीजेपी ने दिया है. सबसे ज्यादा महिला विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष हमारी पार्टी की ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पिछली बार हमें जितनी सीटे मिली थी इस बार हम उस रिकार्ड को भी तोड़ें देंगे. वहीं, विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में किसी दुखद घटना का इंतजार करते हैं. वह डलमऊ में नगर पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास बनने के लिए जमीन के अनापत्ति पत्र बांटने भी गए.