रायबरेली:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा 25 दिसम्बर को रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर दिनेश शर्मा जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. डिप्टी सीएम शुक्रवार को रायबरेली से ही दिल्ली में पीएम मोदी के संबोधन में भी लाइव शिरकत करेंगे. इसके अलावा वह यहां संगठन के पदाधिकारियों के साथ भी वह बैठक करेंगे.
कल रायबरेली दौरे पर रहेंगे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा 25 दिसंबर को रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर दिनेश शर्मा जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
डिप्टी सीएम का कार्यक्रम
- जिला प्रशासन के अनुसार डिप्टी सीएम का सुबह करीब 10:40 बजे शहर के निरीक्षण भवन में आगमन होगा.
- 11:00 से 12:00 बजे तक डिप्टी सीएम सिविल लाइन्स के मंगलम लान में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे.
- दोपहर 12:00 से 01:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन में ऑनलाइन माध्यम से शिरकत करेंगे.
- दोपहर 2:15 से 2:45 तक डिप्टी सीएम का निरक्षण भवन में जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का कार्यक्रम तय हुआ है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा है खास
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का यह दौरा कई मायनों में बेहद खास है. 16 दिसंबर को सुबह तड़के शहर के सिविल लाइन्स में कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी की जमीन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सैंकडों कब्जेदारों को वहां से हटाया था. उक्त घटनाक्रम के बाद किसी बड़े मंत्री का यह पहला दौरा है. इसलिए कयास यह भी लगाएं जा रहे है कि उपमुख्यमंत्री से कब्जेदार भी मुलाकात करके अपने पक्ष की बात रख सकते हैं.