रायबरेलीःजिले के प्रभारी मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के तहत जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति बचत भवन में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन व सिलेंडर बांटे. वहीं, कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. इस दौरान संस्कृत बेली पाठशाला पर एक निजी स्कूल के कब्जे पर जब सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम तिलमिला उठे और प्रेस वार्ता छोड़कर कक्ष में जा बैठे. वहीं, दूरदराज से आए पीड़ितों को पुलिसकर्मियों ने डिप्टी सीएम तक पहुंचने नहीं दिया.
संस्कृत पाठशाला पर निजी स्कूल के कब्जे के सवाल पर तिलिमला उठे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा - उज्ज्वला योजना का द्वितीय चरण
उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सरकार के कार्यों का बखान किया. वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने सरकार द्वारा किये गए कार्यों का जमकर गुणगान किया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर द्वारा शोक व्यक्त करने पर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में पोस्टर लगाए जाने को शर्मनाक बताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि जिन लोगों ने ये पोस्टर लगाए, उनकी उत्तर प्रदेश में जगह नही है. क्योंकि कल्याण सिंह के निधन पर लाखों लोग सड़क पर दिखे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ट्वीट किए गए कि अब प्रदेश में तमंचों के बजाय ब्रह्मोस मिसाइल बनते हैं, सवाल पर कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार से पहले अराजकता थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने माफियाओं की अरबों की संपत्ति जब्त की गई. प्रदेश में माफियाओं पर अंकुश लगा है, इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी के गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य की बढ़ोत्तरी न होने का प्रदेश सरकार पर कसे तंज का जवाब देते हुए कहा कि ये लोग घरों में बैठकर किसानों की चिंता करते हैं. हमारी सरकार ने किसानों को लाखों का बकाया चुकाया और धान व गेहूं खरीदने के लिए क्रय केंद्र बनाए है.