उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्रेशन में चल रहे युवक ने खुद को मारी गोली - जांच में जुटी रायबरेली पुलिस

यूपी के रायबरेली में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से डिप्रेशन में था.

डिप्रेशन में चल रहे युवक ने खुद को मारी गोली
डिप्रेशन में चल रहे युवक ने खुद को मारी गोली

By

Published : Dec 8, 2020, 4:44 PM IST

रायबरेलीः ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के एक युवक ने खुद को लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिप्रेशन में था युवक
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी गांव निवासी लालेंद्र मिश्रा के छोटे पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा ने मंगलवार सुबह खुद को गोली मार ली. गोली लगने से धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता की माने तो वो पिछले एक साल से डिप्रेशन में था. गांव के कुछ लोग उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहे थे.

गत दिनों पुलिस ने दिया था नोटिस
लालेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को पुलिस वाले एक नोटिस लेकर घर आए थे. जिसके बाद से धर्मेंद्र परेशान था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब वह सीओ से मिलने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें घर से सूचना मिली कि धर्मेंद्र ने खुद को गोली मार ली. जब तक वह घर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details