उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: जिला जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत, एक लखनऊ रेफर - रायबरेली जिला कारागार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित जिला जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कैदी की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

जिला जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत.
रायबरेली जिला कारागार

By

Published : Mar 15, 2020, 3:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिला कारागार में हत्या के एक मामले में बंद वृद्ध कैदी की हालत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. एकाएक हुई घटना से कारागार प्रशासन सहम गया. तभी एक दूसरे कैदी को भी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं एक ही दिन में दो कैदियों के साथ घटित घटनाक्रम से पूरे कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत.
दरअसल रायबरेली जिला कारागार में बंदी की शुक्रवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. जेल प्रशासन का दावा है कि मौके पर तत्काल कैदी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, पर कुछ देर बाद ही उसकी चिकित्सालय में मौत हो गई. वहीं इस घटनाक्रम के बाद शाम होते-होते एक दूसरे कैदी की भी तबीयत बिगड़ने से अचानक जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. उसे भी जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बंदी की हालत में सुधार होता न देख तुरंत केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. एनके श्रीवास्तव ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर में जिला कारागार से करीब 70 वर्षीय कैदी इंद्रकुमार को गंभीर अवस्था में लाया गया था .कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं बैजनाथ नाम के 58 वर्षीय दूसरे कैदी को भी रात करीब 8 बजे जिला अस्पताल में लाया गया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने परीक्षण करके उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details