उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना अल्टीमेटम अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

रायबरेली के गोरा बाजार में बिना अल्टीमेटम दिए बुलडोजर चलाये जाने पर व्यापारी संघ नाराज है. व्यापारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंप मामले पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रशासन का कहना है कि चुनाव को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जिसका व्यापारी विरोध कर रहे थे.

ज्ञापन सौपते व्यापारी

By

Published : Mar 8, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली :जिला प्रशासन शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. शहर के विभिन्न मार्गों से इस समय अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. इसी क्रम में परषदेपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी अमला पहुंचा और लोगों को बिना अल्टीमेटम दिए उनकी दुकान ढाहने लगा. जिसका विरोध व्यापारियों ने किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. व्यापारी संघ इसके विरोध में डीएम कार्यालय पहुंचा और डीएम के उपस्थित न होने पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बुलडोजर चलाये जाने के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन


दरअसल जिला प्रशासन शहर के गोरा बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था और व्यापारियों को तत्काल उनका सामान हटाने का हुक्म दे दिया. व्यापारियों ने कुछ समय की मांग की, लेकिन उनको अनसुना कर प्रशासन जबरन उनकी दुकान गिराने लगा. विरोध करने पर सरकारी अमले ने उनके साथ धक्का मुक्की की. इसी के विरोध में अपना दर्द बयां करने के लिए व्यापारी जिलाधिकारी कार्यालय आये थे, लेकिन उनके मौजूद न होने पर सभी अपर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुच गए, जहां मौजूद एडीएम से उनकी बहस हुई, लेकिन उन्होंने ज्ञापन देकर सुनवाई की मांग की.

अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि कोई मामला नहीं था. कुछ व्यापारी आये थे उनकी बात को सुना गया. गोरा बाजार में आईटीआई कालेज है, जंहा पर चुनाव को देखते हुए अतिक्रमण हटवाया जा रहा है, क्योंकि चुनावी प्रक्रिया वहीं से संचालित की जाती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details