रायबरेली:लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर हाइवे के पास से गुजरने वाली लोन नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर हाइवे के पास से निकलने वाली लोन नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन तस्दीक नहीं हो पाई.