उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कमरे में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - रायबरेली क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक का शव कमरे में पाया गया. युवक के मकान मलिक का कहना है बुधवार शाम युवक का दो लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : May 7, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में लॉकडाउन के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिन पहले पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला सामने आया था. वहीं अब मिल एरिया थाना में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घर में मिला युवक का शव
मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम तुलसी नगर मोहल्ले का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवनिर्मित मकान में युवक दयाराम का शव उसके ही कमरे में पाया गया. युवक राम गोपाल जायसवाल के मकान में किराए पर रहता था. कुछ माह पहले ही गोपाल ने मकान दयाराम को किराए पर दिया था. राम गोपाल की मानें तो दयाराम अपनी पत्नी के साथ रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. बुधवार शाम युवक दयाराम का दो लोगों से झगड़ा हुआ था. वहीं दयाराम की पत्नी का कहना है कि देर रात कई लोग दीवार फांदकर आये और पति को पीटा. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details