उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दो दिन पूर्व घर से निकली महिला का मिला शव, हत्या की आशंका - woman died in raebareli

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दो दिन पूर्व अपने घर से निकली महिला का शव एक गांव के पास सड़क किनारे मिला. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है.

etv bharat
सड़क किनारे मिला महिला का शव

By

Published : Feb 10, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में गदागंज क्षेत्र के दीन शाह गौरा के मवई गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतका की पहचान शांति नाम की महिला के तौर पर हुई, जो दो दिन पहले अपने घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी.

सड़क किनारे मिला महिला का शव.

सड़क किनारे महिला का मिला शव
सोमवार को गदगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिला. छानबीन से पता चला कि मृत महिला का पति जेल में बंद था. दो दिन पहले महिला अपने पति से मिलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी. महिला की शिनाख्त नट्टी गांव निवासी शांति के रूप में हुई.

जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू कर दी. एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि शव को देखने से पता चल रहा है कि महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई है और फिर ईंट से कुचला गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: दो दिन पहले घर से निकली युवती का तालाब में मिला शव

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details