रायबरेली: जिले में गदागंज क्षेत्र के दीन शाह गौरा के मवई गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतका की पहचान शांति नाम की महिला के तौर पर हुई, जो दो दिन पहले अपने घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी.
सड़क किनारे महिला का मिला शव
सोमवार को गदगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिला. छानबीन से पता चला कि मृत महिला का पति जेल में बंद था. दो दिन पहले महिला अपने पति से मिलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी. महिला की शिनाख्त नट्टी गांव निवासी शांति के रूप में हुई.