रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरदाही बाजार स्थित एक मकान से संदिग्ध परिस्थितिओं में गर्भवती महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका का पति बच्ची के साथ मौके से फरार मिला है.
मृतका रिंकी अपने पति इश्तियाक और एक मासूम बच्ची के साथ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरदाही बाजार में एक मकान में रहती थी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी में आए दिन किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं शनिवार की सुबह रिंकी का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में मिला जबकि मौके से पति अपनी बच्ची के साथ गायब मिला.