रायबरेली: लालगंज कोतवाली के नरपतगंज चौकी क्षेत्र में मंगलवार को लापता हुए बच्चे का शव गुरुवार को गांव के नजदीक जंगल से बरामद किया गया है. इतना ही नहीं जंगल के दूसरे कोने में एक बच्ची का कंकाल भी मिला है, जो लापता बच्चे की चचेरी बहन का बताया जा रहा है. बच्ची अगस्त माह में लापता हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताते चलें कि जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी क्षेत्र स्थित कुड़वल गांव में अगस्त माह में एक बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची की खोजबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. वहीं मंगलवार को लापता बच्ची के चचेरे भाई के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस के उच्चाधिकारी अपने मातहतों के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं दो दिन गुजर जाने के बाद गुरुवार को लापता बच्चे दीपक का शव गांव से कुछ दूर स्थित बाग में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.