रायबरेली:जनपद में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बुधवार को जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित जंगल में युवती का शव पड़ा हुआ था. जिसे देखकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में सनसनी मच गई. उन्होंने (ग्रामीण) तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. शव को देखकर ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पिछले कई दिन से जिला पुलिस लगातार हो रहे अपराधों से हलकान है. बच्ची की हत्या से लेकर नवविवाहिता की हत्या, चोरी व लूट की घटनाओं की बाढ़ से आ गई है. जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई के जंगल में ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.