उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में घर से निकले अधेड़ का नदी में मिला शव - घर से लापता अधेड़ का मिला शव

यूपी के रायबरेली में सई नदी में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मृतक की शिनाख्त इंदिरा नगर निवासी सुरेश के रूप में हुई है.

रायबरेली में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव.
रायबरेली में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव.

By

Published : Dec 9, 2020, 2:28 PM IST

रायबरेलीः शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास सई नदी में बुधवार को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मृतक की शिनाख्त इंदिरा नगर निवासी सुरेश के रूप में हुई. सुरेश मंगलवार की शाम अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रात से परिजन खोज रहे थे
जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी सुरेश जायसवाल पान की दुकान चलाते थे. मंगलवार की शाम वो अपने घर से किसी काम के लिए बाहर निकले थे. देर रात तक सुरेश घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को सई नदी के शहीद स्मारक पर कुछ लोगों ने शव पानी में उतराता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने विलाप शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details