रायबरेली:शहर कोतवांली क्षेत्र में इंदिरा नगर चौकी के बिबियापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब नदी किनारे गए लोगों ने युवक के शव को उतराते हुए देखा. शव की सूचना आग की तरह सारे गांव में फैल गई और नदी किनारे लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी.
रायबरेली: नदी में उतराता मिला गुमशुदा युवक का शव - गुमशुदा युवक का शव बरामद
यूपी के रायबरेली में बहने वाली सई नदी में एक युवक का शव गुरुवार की सुबह देखा गया. मृतक की पहचान संजय मौर्या के तौर पर की गई है.
सईं नदी में मिला गुमशुदा युवक का शव.
सई नदी में मिला युवक का शव
ग्रामीण जब सुबह सई नदी के किनारे पहुंचे तो नदी में शव को देख दंग रह गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई. हालांकि शव की खबर मिलते ही कुछ लोग नजदीकी गावों से भी पहुंचे, जिन्होंने मृतक की पहचान संजय मौर्या के तौर पर की है. लोगों ने बताया युवक कई दिन से घर से गायब था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST