उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: घर की छत पर बुजुर्ग का शव मिलने से मची सनसनी - रायबरेली में मिला बुजुर्ग का शव

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

घर की छत पर बुजुर्ग का शव मिलने से मची सनसनी.
घर की छत पर बुजुर्ग का शव मिलने से मची सनसनी.

By

Published : Jun 15, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक घर से आ रही बदबू पर लोगों ने किसी के शव पड़े होने की आशंका जताई. लोगों ने घर के अंदर छानबीन की तो कल्लू का शव उसके ही घर की छत पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

तीन दिन पहले से बुजुर्ग को लोगों ने टहलते देखा
पड़ोसियों की मानें तो दो-तीन दिन पहले बुजुर्ग घर के पास टहलते हुए देखा गया था, लेकिन आज सुबह जब लोग घर के बाहर टहलने निकले तो उनके मकान से काफी बदबू आ रही थी. घर की छत पर शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

घर में अकेला रहता था बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग कल्लू घर में अकेले ही रहता था. पारिवार के बाकि लोग उन्नाव में रहते हैं. बुजुर्ग की मौत की सूचना उसके परिजनों के दे दी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details