रायबरेली: जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी परहरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के तालाब में तीन दिन पहले लापता एक मासूम छात्र का बोरी में बंधा हुआ शव बरामद हुआ. वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
रायबरेली: तीन दिन से लापता मासूम का शव तालाब में बोरे में भरा मिला - raebareli news
रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी परहरी गांव में तीन दिन से लापता बच्चे का शव, घर के पीछे बने तालाब में बोरे में भरा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
तीन दिन पहले गायब हुआ था छात्र
दरअसल, परहरी गांव के रहने वाले किशोरीलाल का दस वर्षीय मासूम बेटा चौथी क्लास में पढ़ता था. 7 अक्टूबर को अचानक लापता हो गया. घरवालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी. बुधवार को उस मासूम का शव घर के पीछे बने तालाब में, बोरी में बंद पड़ा मिला. सूचना पर घंटों देर से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच जरूर शुरू कर दी है.