रायबरेली:गुरुवार सुबह जिला महिला चिकित्सालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परिसर स्थित तालाब में एक शव को स्थानीय लोगों ने उतराता हुआ देखा. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया. शव बुरी तरह फूल गया था जिससे कयास लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.
दरअसल, शहर के बीचो-बीच बने जिला महिला चिकित्सालय के परिसर में रिहायशी कॉलोनी बनी हुई है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं. अस्पताल व परिसर से निकलने वाला पानी परिसर में ही स्थित एक तालाब में जमा होता है. उसी तालाब में आस-पास बसे मोहल्लों का गंदा पानी भी जमा होता है. गुरुवार सुबह जब आस पास के लोग तालाब की तरफ गए तो उन्होंने पानी में एक शव को उतराता हुआ देखा. यह बात आग की तरह कॉलोनी में फैल गई.
जांच में जुटी पुलिस