रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ओई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 50 वर्षीय संतलाल का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के अनुसार उसका गांव के ही आकाश मौर्या नाम के एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आए-दिन विवाद होता था.
अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला. जमीन विवाद में हत्या की आशंका
जमीन विवाद के चलते कई दफा कहासुनी और मारपीट जैसी स्थिति बन चुकी थी. परिजनों की माने तो जमीन विवाद में ये हत्या हुई है. इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से गांव के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ