उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में बहकर आए शव, जिला प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी का दिया आदेश - उपजिलाधिकारी

कोरोना महामारी के बाद से गंगा में बहते शवों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बीते दिनों यूपी के कई जिलों में ये नजारा आम दिखा है. ताजा मामला रायबरेली जिले का है. जहां की डलमऊ घाट पर तीन दिन पहले तीन शव बहते देखे गए थे.

रायबरेली का डलमऊ घाट
रायबरेली का डलमऊ घाट

By

Published : Jun 3, 2021, 6:34 PM IST

रायबरेली:कोरोना महामारी के बाद से गंगा में बहते शवों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बीते दिनों यूपी के कई जिलों में ये नजारा आम दिखा है. ताजा मामला रायबरेली जिले का है. वहीं खबर जैसे ही मीडिया में आई तो जल संसाधन मंत्रालय हरकत में आ गया. मामला जब प्रशासन तक पहुंचा तो आनन-फानन में घाट का निरीक्षण शुरु कर दिया गया.

रायबरेली का डलमऊ घाट

जिले में डलमऊ घाट पर तीन दिन पहले तीन शव बहते देखे गए थे. वहीं उसके दूसरे दिन पम्प कैनाल में दो शव मिले. इस मामले पर मीडिया के सक्रिय होते ही केंद्र का जलसंसाधन मंत्रालय ने जिला प्रशासन को चेताया. जिसके बाद तत्काल जिला प्रशासन ने मौके पर उपजिलाधिकारी को भेजा. एसडीएम अपने तहसीलदार व नगर पंचायत के जिम्मेदारों के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही दो स्टीमरों से गंगा का निरीक्षण किया. साथ ही प्रशासन ने दो टीमें बनाई हैं जिसमें एक टीम एसडीआरएफ की व दूसरी टीम नगर पंचायत की लगाई गई है, जो 24 घंटे गंगा का निरीक्षण करेंगी.

वहीं इस विषय पर जब हमने उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार से बात की तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि शव बहने की सूचना मिली थी. मौके का निरीक्षण किया गया है. दो स्टीमर लगाए गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ व नगर पंचायत की दो टीमों को 24 घंटे की निगरानी पर लगाया गया है. वहीं जो शव बहकर आ रहे हैं उनका हिन्दू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार भी कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि ये शव दूसरे घाटों से बहकर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details