रायबरेलीः गदागंज थाना क्षेत्र के मोतावली गांव में रहने वाले दलित अनिल कुमार ने पुलिस पर जातिसूचक गालियां देने व पिटाई का आरोप लगाया है. अनिल के आरोप की पुष्टि उसके शरीर पर पड़े चोटों के निशान साबित भी कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले पर जब पुलिस से संपर्क साधा गया, तो उन्होंने सीयूजी नंबर पर की गई काल को रिसीव करने की भी जहमत नहीं उठाई.
दलित का डायल 112 से शिकायत करने पड़ा महंगा, सिपाही ने जमकर पीटा - Youth thrashed in Rae Bareli
रायबरेली जिले में एक युवक ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि उसने डायल 112 को फोन किया. जिस पर पहुंची पुलिस उसे चौकी ले गई, जहां उसके साथ गाली-गलौज की गई.
![दलित का डायल 112 से शिकायत करने पड़ा महंगा, सिपाही ने जमकर पीटा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17278614-thumbnail-3x2-imshyam.jpg)
गदागंज थाना क्षेत्र की मखदुमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मोतावली गांव निवासी दलित अनिल कुमार ने बताया कि उनका जमीनी विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. विवादित जमीन पर विपक्षी ने काम शुरू किया, तो उसने डायल 112 को फोन किया. जिस पर पहुंची पुलिस उसे लेकर मखदुमपुर पुलिस चौकी पहुंची, जहां उसके साथ गाली-गलौज की गई व जातिसूचक शब्दों कहे गए.
आरोप है कि इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां थाना प्रभारी की उपस्थित में सिपाही ब्रहमदेव ने जमकर पीटा व जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि 'विपक्षी यादव है, उसके खिलाफ शिकायत करोगे उसने 50 हजार रुपये भरे हैं. उसका कुछ नहीं कर पाओगे. इसके बाद मुझे वंहा से भगा दिया.