उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित का डायल 112 से शिकायत करने पड़ा महंगा, सिपाही ने जमकर पीटा - Youth thrashed in Rae Bareli

रायबरेली जिले में एक युवक ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि उसने डायल 112 को फोन किया. जिस पर पहुंची पुलिस उसे चौकी ले गई, जहां उसके साथ गाली-गलौज की गई.

etv bharat
गदागंज थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 22, 2022, 2:15 PM IST

पीड़ित अनिल कुमार

रायबरेलीः गदागंज थाना क्षेत्र के मोतावली गांव में रहने वाले दलित अनिल कुमार ने पुलिस पर जातिसूचक गालियां देने व पिटाई का आरोप लगाया है. अनिल के आरोप की पुष्टि उसके शरीर पर पड़े चोटों के निशान साबित भी कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले पर जब पुलिस से संपर्क साधा गया, तो उन्होंने सीयूजी नंबर पर की गई काल को रिसीव करने की भी जहमत नहीं उठाई.

गदागंज थाना क्षेत्र की मखदुमपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मोतावली गांव निवासी दलित अनिल कुमार ने बताया कि उनका जमीनी विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. विवादित जमीन पर विपक्षी ने काम शुरू किया, तो उसने डायल 112 को फोन किया. जिस पर पहुंची पुलिस उसे लेकर मखदुमपुर पुलिस चौकी पहुंची, जहां उसके साथ गाली-गलौज की गई व जातिसूचक शब्दों कहे गए.

आरोप है कि इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां थाना प्रभारी की उपस्थित में सिपाही ब्रहमदेव ने जमकर पीटा व जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि 'विपक्षी यादव है, उसके खिलाफ शिकायत करोगे उसने 50 हजार रुपये भरे हैं. उसका कुछ नहीं कर पाओगे. इसके बाद मुझे वंहा से भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details