उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दबंगों ने ढहाया प्राचीन मंदिर, आक्रोशित दिखे ग्रामीण - raebareli update news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बीती रात कुछ दबंगों ने एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की मिली शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

dabangs demolishes ancient temple in raebareli
dabangs demolishes ancient temple in raebareli

By

Published : May 15, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले के थाना क्षेत्र के लाऊखेड़ा गांव में बीती रात कुछ दबंगों ने एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया. इस दौरान विरोध करने पर दबंगों ने युवक को डरा धमका कर वहां से भगा दिया. सुबह जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दबंगों ने प्राचीन मंदिर को ढहाया.


ग्रामीणों के अनुसार मंदिर सौ साल पुराना बताया जा रहा है और लोगों की मान्यता इससे जुड़ी हुई थी. जिसकी भी मनोकामना पूरी होती थी वो यहां घंटी चढ़ाता था और मंदिर का जीर्णोद्धार कराता था.

इसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही करन नाम का युवक अपने तीन साथियों के मंदिर को नुकसान पहुंचा रहा था. इस दौरान कमलेश नाम के शख्स ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे डरा धमकाकर वहां से भगा दिया.

गुरुवार सुबह जब लोगों को मंदिर ढहाने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने उन्होंने आक्रोश जताते हुए पुलिस को तहरीर दी. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने मामले के आरोपी करन को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें-UP को मिलेगा आर्थिक पैकेज का सबसे अधिक लाभ: डिप्टी CM दिनेश शर्मा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details