रायबरेली: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले के थाना क्षेत्र के लाऊखेड़ा गांव में बीती रात कुछ दबंगों ने एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया. इस दौरान विरोध करने पर दबंगों ने युवक को डरा धमका कर वहां से भगा दिया. सुबह जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों के अनुसार मंदिर सौ साल पुराना बताया जा रहा है और लोगों की मान्यता इससे जुड़ी हुई थी. जिसकी भी मनोकामना पूरी होती थी वो यहां घंटी चढ़ाता था और मंदिर का जीर्णोद्धार कराता था.