रायबरेली:जनपद में बुधवार रात को प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को दबंगों ने कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास. युवक की चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दबंग फरार हो गए. पीड़ित के भाई ने मौके पर पहुंचक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम अंकित मिश्रा है, जो कि रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव का निवासी है. उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते बुधवार रात को वह लड़की से मिलने उसके घर गया था तो गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर उसे पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया.