रायबरेली: जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में दबंगों ने युवक भैयाराम की जमीन पर कब्जा कर लिया. दबंगों ने जमीन पर मकान बनवाना भी शुरू कर दिया है. भैयाराम ने कई बार मामले की शिकायत आलाअधिकारियों से की. लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाए हैं.
रायबरेली: दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित - आत्मदाह का जिम्मेदार जिला प्रशासन
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दबंगों ने एक युवक की जमीन पर कब्जा कर लिया और मकान का निर्माण शुरु कर दिया. पीड़ित ने विरोध किया तो दबंग झगड़ने पर अमादा हो गए. अपनी जमीन के लिए पीड़ित अधिकारियों की चौखट-चौखट दरख्वास्त लगा रहा है.
दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा.
दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा
- ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के मवई गांव निवासी भैयाराम की पट्टे की 174 नम्बर की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
- भैयाराम ने कब्जा करने का विरोध किया तो दबंग मारपीट करने लगे.
- पीड़ित ने अपनी जमीन बचाने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक न्याय की गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
- दबंगों ने जमीन पर मकान निर्माण शुरू कर दिया. इस रोकने के लिए भैयाराम ने डायल 112 को फोन पर सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षो को तहसील जाने की सलाह दी.
- पुलिस ने दबंगो को आगे काम न करने की हिदायत दी और मौके से चली गई.
- पुलिस के जाते ही दबंगो ने काम फिर चालू कर दिया.
- पीड़ित का कहना है कि मैं न्याय मांगते मांगते थक गया हूं अब किसी दिन अपने परिवार समेत आत्मदाह कर लूंगा.
- पीड़ित ने कहा कि हमारे परिवार के आत्मदाह का जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.
इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST