उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में गणेश पूजा पंडाल में करंट उतरने से एक की मौत, एक घायल

रायबरेली में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई जगह पर गणेश पूजा के लिए पंडाल बनाए गए हैं. मंगलवार देर रात एक पंडाल में करंट उतर आया. इस दौरान पूजा करने आया एक युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
गणेश पूजा पंडाल में उतरा करंट

By

Published : Sep 7, 2022, 11:45 AM IST

रायबरेली:जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजा के लिए बनाए गए पंडाल में अचानक करंट उतर आया. इसकी चपेट में दो युवक आ गए. इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक अपने साथी के साथ पूजा में शामिल होने के लिए गया था. जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. एसके सिंह ने बताया कि दो युवकों को इलाज के लिए लाया गया था. इसमें से एक की मौत हो चुकी थी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

दरअसल, जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई जगहों पर गणेश पूजा के लिए पंडाल बनाए गए हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम शहर कोतवाली क्षेत्र के रामजीपुरम के बसतेपुर में भी आयोजित किया गया. मंगलवार रात जब पूजा आरंभ हुई और आरती की तैयाती की जा रही थी, तब पूजा में मौजूद होने के लिए विनोद अपने एक साथी के साथ गया था. इसी बीच पंडाल में अचानक करंट उतर आया और विनोद उसकी चपेट में आ गया.

इसे भी पढ़े-पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर, जानिए ऐसा क्यों किया

विनोद को बचाने के लिए उसका साथी दौड़ा. लेकिन, वह भी करंट की चपेट में आ गया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को करंट से छुड़ाया और जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके साथी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े-बागपत में मासूम के साथ कुकर्म फिर हत्या कर जंगल में फेंका शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details