उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठा फौजी, ये है पूरा मामला - रायबरेली लेटेस्ट न्यूज

रायबरेली में शुक्रवार को एक फौजी जमीन पर कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठ गया. फौजी का आरोप है कि उसकी जमीन पर उसके पारिवारिक भाइयों ने कब्जा कर लिया है. थाने में गुहार लगाने पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

धरने पर बैठा फौजी
धरने पर बैठा फौजी

By

Published : Dec 24, 2021, 9:51 PM IST

रायबरेली: देश की जमीन की रक्षा करने वाले फौजी को ही अपनी जमीन के लिए धरना देना पड़ा. शुक्रवार को एक फौजी जमीन पर कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठ गया. फौजी का आरोप है कि उसकी जमीन पर उसके पारिवारिक भाइयों ने कब्जा कर लिया है. इसके लिए उसने थाने में गुहार लगाई लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही आरोप लगाया कि लेखपाल ने उससे 9 हजार रुपये ले लिए लेकिन उसका काम नहीं किया. जिसके बाद थक-हार कर वो धरने पर बैठ गया.

बता दें कि एसपी आफिस में धरने पर बैठा युवक सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात समर बहादुर है. फौजी समर बहादुर जिले के डीह थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला है. फौजी समर बहादुर ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में चचेरे भाइयों ने उसके पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया. इसके बाद जब वो छुट्टी पर घर आया तो उनसे जमीन खाली करने की बात कही. जिस पर वो मारपीट पर उतारू हो गए.

पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठा फौजी

यह भी पढ़ें- बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार..

फौजी जब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुचा तो वहां से कोई मदद नहीं मिली और मायूस होकर लौटना पड़ा. इसी बीच लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के नाम पर नौ हजार रुपये ले लिए. लेकिन जमीन नहीं नापी. फौजी ने कई बार तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय के साथ पुलिस से गुहार लगाई. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद परेशान फौजी समर बहादुर परिवार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details