उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बेखौफ बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद - पेट्रोल पंप पर फायरिंग

यूपी में रायबरेली के महराजगंज मार्ग पर हरदासपुर गांव में संचालित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग व पथराव किए. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

raebareli crime news
घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : May 6, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में महराजगंज मार्ग पर हरदासपुर गांव में संचालित पेट्रोल पंप पर छह बदमाश इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक पहुंचते हैं. बदमाशों ने पहले सेल्समैन से गाली-गलौज की और उससे रुपये छीनने का प्रयास किया.

गार्ड के आ जाने पर वह मारपीट करने लगते हैं. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग व पथराव भी किया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने भी अपनी बंदूक से हवाई फायरिंग की.

गार्ड द्वारा हवाई फायरिंग करने पर बदमाश घबराकर धमकी देते हुए फरार हो जाते हैं. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर असलहा रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी.

यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details