उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: ट्यूबवेल पर बदमाश का शव मिलने से हड़कंप, आधा दर्जन मामलों में तलाश रही थी पुलिस - ट्यूबवेल पर नरेंद्र उर्फ मोदी का शव

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन मामलों में वांछित बदमाश का शव गांव के ट्यूबवेल के पास मिला है. बदमाश का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह लड़की भी अपने घर में घायल अवस्था में मिली है.

रायबरेली
रायबरेली

By

Published : May 27, 2022, 12:04 PM IST

Updated : May 27, 2022, 12:11 PM IST

रायबरेली:जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ढकवा गांव में ट्यूबवेल पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. युवक के शव के पास अवैध तमंचा पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, गांववालों के मुताबिक मृतक का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह लड़की भी अपने घर में घायल अवस्था में मिली है. मृतक पर आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज थे. फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ढकवा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब गांव निवासी नरेंद्र का शव खून से लथपथ हालत में उसके ट्यूबवेल पर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है. मृतक पर आधा दर्जन मुकदमे भी दर्ज थे.

वांछित बदमाश का शव मिलने की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

गांववालों के मुताबिक मृतक नरेंद्र का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह लड़की भी अपने घर में घायल अवस्था में मिली है. ऐसे में पुलिस आत्महत्या समेत कई और एंगल से पड़ताल में जुट गई है.

हत्या की सूचना पर सीओ लालगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यवाही के निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. लेकिन, जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details