रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली से लूट की वारदात का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां 19 नवंबर को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से 65 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया था. शुक्रवार की रात पुलिस की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को दबोच लिया. बदमाश की निशानदेही पर लूट की वारादात में शामिल अन्य आरोपी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, लेकिन पुलिस को चकमा देकर 2 आरोपी मौके से फरार हो गए.
दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाजार में अनन्तराम उर्फ गोलू की सर्राफा की दुकान है. 19 नवंबर को अनन्तराम उर्फ गोलू अपनी दुकान बंद कर 65 लाख के सोने-चांदी के जेवरात को बैग में लेकर बाइक से घर के लिए निकला था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने तमंचा दिखाकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया. इसके बाद आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सर्राफा व्यापारी से 65 लाख की लूट की खबर सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए. लूट की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंच गए. इतनी बड़ी लूट की सूचना पर दूसरे दिन आईजी तरुण गाबा भी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने का व्यापारी को आश्वासन दिया.