रायबरेली: जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के दशा रानी मंदिर के पास सोमवार को एक युवक पर फरसे से हमला कर दिया गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक परिजनों ने इलाज के लिए सरेनी सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के सरेनी निवासी राहुल जयसवाल का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी होने पर महिला के पति ने गांव के बाहर दशा रानी मंदिर के पास एक पंचायत बुलाई थी. वहां परिवार का राहुल भी अपने परिजनों के साथ मौजूद था. पंचायत के दौरान अचानक महिला के पति ने राहुल पर फरसे से हमला बोल दिया. इस हमले में गले और पेट में चोट लगने से राहुल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन तुरंत घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.