रायबरेली:जिले में मंगलवार नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुकहा गांव में किसान का शव मिला है. जिससे खेत पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क निरीक्षण किया तो गले पर रस्सी का और पैरों पर चोट का निशान मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों से पूछताछ का बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुकहा गांव निवासी ब्रजमोहन सिंह सोमवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. कुछ देर बाद उनका बेटा अरविंद भी खाना लेकर खेत पर पहुंचा. ब्रजमोहन ने खाना खाया और खाली बर्तन देकर बेटे को घर वापस लौटा दिया. इसके बाद ब्रजमोहन खेत पर सोने के लिए चला गया. मंगलवार सुबह ब्रजमोहन ने किसी को काम के लिए बुलाया था.
जब वह ब्रजमोहन के बेटे अरविंद के पास पहुंचा तो उसने उस व्यक्ति को पिता के पास खेत पर भेज दिया. खेत पर पहुंचने के बाद उस व्यक्ति ने ब्रजमोहन को कई बार आवाज दी. लेकिन, वह नहीं बोला तो उसने अरविंद को बुलाया. जब बेटा पहुंचकर देखा तो ब्रजमोहन की मौत हो चुकी थी. शव के गले पर रस्सी का और पैर पर चोट का निशान था. परिजनों का कहना है कि ब्रजमोहन को मारा गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुकहा गांव में खेत पर सो रहे किसान की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का निरीक्षण किया तो उसके गले में रस्सी के निशान व पैरों पर चोट के निशान थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: चिप्स खिलाने के बहाने मामा ने की बच्चे से कुकर्म करने की कोशिश, असफल होने पर मार डाला